
मेष- मन में उलझन होगी, काम समय से पूरे होंगे. लंबी यात्रा न करें. सेहत बिगड़ सकती है.
वृष- नई काम की योजनाएं बनेंगी. संतान से खुशी मिलेगी. करियर में तरक्की के रास्ते खुलेंगे.
मिथुन- मन अशांत रहेगा. आलस्य की वजह से काम न छोड़ें. जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला न लें, नुकसान होगा.
कर्क- आपका पराक्रम बढ़ेगा. यात्रा से लाभ होगा. संतान से शुभ समाचार मिलेगा. आय व्यय में संतुलन बनाए रखें. कारोबार में लाभ होगा.
सिंह- भाई से मतभेद न बढ़ने दें. धन लाभ के योग हैं. काम समय पर पूरे होंगे. छात्रों को मिलेगी सफलता.
कन्या- कॉन्फिडेंस बनाए रखें. बाधाओं का मुकाबला रकें. वाणी का प्रयोग सोच समझकर करें.
तुला- जीवन में सुख बढ़ेगा. विदेश से शुभ समाचार मिलेगा. अचानक खर्चे बढ़ेंगे. गुस्सा न करें, काम बिगड़ जाएगा.
वृश्चिक- धन लाभ होगा. अधूरे काम पूरे होंगे. तनाव रहेगा. शांत रहें.
धनु- कार्यों में सफलता मिलेगी. मेहनत करें, आत्मविश्वास बढ़ाएं. दोस्तों के साथ बिजनेस न करें.
मकर- धन लाभ का योग है. विदेश यात्रा से लाभ होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे.
कुंभ- कुछ नया सीखेंगे. हुनर निखारने का वक्त है. धन लाभ के नए अवसर बनेंगे. घर में तनाव न बढ़ने दें.
मीन- धन लाभ होगा, समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी. मेहनत करते रहें. कारोबारी लेन-देन में सावधान रहें.