*रायपुर:-* चुनाव में बेहतर परिणाम के लिए सभी सियासी जमातें रणनीति बनाने में जुटी हैं. राजनेता लगातार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. चुनावी तैयारियों के सिलसिले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा राजनांदगांव पहुंची और लोक सभा स्तरीय वन टू वन कार्यक्रम शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाये.
दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव के दौरे पर थी. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का दावा किया. कुमारी शैलजा ने कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद प्रेस वार्ता की, जहां उन्होंने विभिन्न विषयों पर पत्रकारों से चर्चा की. राजनांदगांव विधानसभा से लगातार 15 सालों तक प्रदेश के पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह विधायक रहे है. यहां से रमन सिंह की जीत और कांग्रेस की हार को लेकर जब कुमारी शैलजा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री जिस विधानसभा क्षेत्र से आते हैं वहां का माहौल अलग होता है.
पिछले चुनाव में जनता ने रमन सिंह को बहुत कम वोट किया था.कुमारी शैलजा ने बीजेपी और रमन सिंह की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में भूपेश बघेल सरकार ने शानदार काम किया, इन्हीं कामों के आधार पर जनता हमें इस बार फिर से जितायेगी. कुमारी शैलजा ने दावा किया है कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 75 प्लस सीटें आयेंगी और पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस दोबार सरकार बनायेगी.