
सूरजपुर- मुख्यालय के समीपस्थ गांव उचडीह के रेणुका नदी में डूबे युवक का अभी तक कुछ पता नही लग सका. शुक्रवार शाम को गांव के भारत राजवाड़े दोस्तों के साथ पिकनीक मनाने देवता खोपा गया हुआ था, उसी के समीप रेणुका नदी में नहाने चला गया और वह अत्यधिक पानी की गहराई में डूब गया. पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को देने पर रात होने पर रेस्क्यू अभियान नही हो सका. आज सुबह से नगर सेना की रेस्क्यू टीम नदी में पहुच रेस्क्यू करने में लगी हुई है तो वही स्थानीय ग्रामीण भी अपने स्तर पर पतासाजी में जुटे हुए है.
कौशल प्रजापति ब्यूरो सूरजपुर (TV 36 hindustan)