
गरियाबंद Gariyaband : माघी पुन्नी स्नान के साथ आज से राजिम माघी पुन्नी मेले का शुरुआत हो गया है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में राजिम पहुंचकर त्रिवेणी स्नान और मंदिरों में पूजा अर्जना कर रहे हैं। त्रिवेणी स्नान और मंदिरों में पूजा का दौर सुबह 4 बजे से शुरू है जो आज दिनभर जारी रहेगा। श्रद्धालुओं के राजिम पहुंचने का सिलसिला कल रात से ही शुरू हो गया था। श्रद्धालु मान्यता के अनुसार पहले त्रिवेणी में स्नान करते है और फिर नदी की रेत से शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा-अर्जना करते है। उसके बाद भगवान कुलेश्वरनाथ और भगवान राजीव लोचन के मंदिर दर्शन करते है। मान्यता है कि आज के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से पापों का नाश हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। माघी पुन्नी स्नान का विशेष महत्व माना जाता है। गरियाबंद, रायपुर, महासमुंद, धमतरी के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी श्रद्धालुओ ने बड़ी संख्या में पहुंचकर पुन्नी स्नान किया।