अम्बिकापुर के गंगापुर में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के खुले होनें को लेकर लम्बें समय से इसका विरोध स्थानिय लोगों के द्वारा किया जाता रहा है , पर कई बार विरोध करनें के बाद भी प्रषासन द्वारा इस ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिये जानें को लेकर आज स्थानिय लोगों के हुजूम नें शराब दुकान से शराब की बिक्री को रोक दिया और जमकर नारेबाजी की
इस घटना की सूचना जैसे ही आबकारी विभाग के आला अधिकारियों को लगी वे तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थानिय लोगों को समझा बुझा कर एक बार पुनः शराब बिक्री का संचालन प्रारंभ करवा दिया गौरतलब है कि जब से गंगापुर में शराब दुकान खुली है तब से ही इसका विरोध स्थानिय लोगांे के द्वारा किया जाता रहा है क्योंकि एक तो ये एक रियाहषी इलाके में खुला है और साथ ही इससे सटकर रोजगार कार्यालय का भी संचालत होता है
स्थानिय लोगों का कहना है कि शराब दुकान खुलनें से शराबी शराब पीकर यहां वहां गिरे पडे रहतें है और साथ ही घर की महिलाएं भी कई बार छेड छाड की षिकार हुई है स्थानिय लोगों का कहना है कि लगातार शराब दुकान में भीड रहती है और कई लोग शराब के नषे में किसी के साथ दुर्वव्यवहार न कर दें इसका डर बना रहता है
इनके द्वारा कई बार प्रषासन को इसे बंद करानें व कहीं अन्यत्र जगह लेजानें की मांग की जाती रही है लेकिन प्रषासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता आखिर थक हार कर शराब बिक्री का संचालन बंद कराया गया था
वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों नें बताया की कुछ देर के लिए शराब बिक्री के संचालन में रूकावट आया था जो कि पुनः प्रारंभ हो गया है साथ ही स्थानिय लोगों को बताया गया है कि आने वाले कुछ दिनों में सलाहकार समिति की बैठक होगी जहां जाकर वो अपनी बात रख सकतें है और अगर सलाहकार समिति इनकी बातों से संतुष्ट हो जाती है तो इसका प्रस्ताव बना कर शासन को भेजेगी और आगे की कार्यवाही नियमानुसार होगी
बाईट01ः- सरस्वती सोनी स्थानिय निवासी
बाईट02ः- प्रदीप साहू एसडीएम अम्बिकापुर