
कोरबा :– चोरी कबूल करने के लिए दबाव बनाने खंभे में एक युवक और अधेड़ को बंधक बनाकर निर्दयतापूर्वक मारपीट के मामले में दूसरे पीड़ित ने भी सामने आकर अपना बयान दर्ज कराया है। इस बीच 3 आरोपी पकड़ लिए गए हैं।
17 सितंबर को दुरपा रोड फोकटपारा निवासी सुभाष राम सिदार व एक अन्य युवक कुसमुण्डा के सायलो में विश्वकर्मा पूजा देखकर घर की ओर लौट रहे थे कि सायलो का निर्माण कर रही सामंता कंपनी के दो निजी सुरक्षा गार्डों ने इन्हें पकड़ा और सायलो दफ्तर के पास ले गए। खंभे में हाथ-पैर बांधकर दोनों गार्डों सहित उनके साथियों ने मिलकर बुरी तरह मारपीट की और पेट्रोल पंप के पास फेंककर चले गए। दूसरे पीड़ित फोकटपारा निवासी हीरा को भी बंधक बनाकर मारा-पीटा और कपड़े फाड़े तथा जेब में रखे 500 रुपए को गार्डों ने छीन लिया।
इस मामले में कुसमुण्डा थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर ने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई और जांच तेज करते हुए पूरी घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों राजेश सिंह राजपूत पिता रामजीत 53 वर्ष निवासी कपाटमुड़ा, गोवर्धन साहू पिता शिवचरण 29 वर्ष, ग्राम बरमपुर एवं अशोक कुमार कश्यप पिता दिलहरण लाल 46 वर्ष ग्राम कनकी को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
इस मामले में कुसमुण्डा थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर ने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई और जांच तेज करते हुए पूरी घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों राजेश सिंह राजपूत पिता रामजीत 53 वर्ष निवासी कपाटमुड़ा, गोवर्धन साहू पिता शिवचरण 29 वर्ष, ग्राम बरमपुर एवं अशोक कुमार कश्यप पिता दिलहरण लाल 46 वर्ष ग्राम कनकी को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
कलेक्टर ने गठित की जांच समिति
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच हेतु समिति का गठन किया है। जांच समिति में कटघोरा एसडीएम अध्यक्ष, कटघोरा एसडीओपी एवं उपसंचालक खनि प्रशासन सदस्य नियुक्त किए गए हैं। जांच समिति द्वारा मामले की जांच कर तथ्यात्मक प्रतिवेदन 7 दिवस के भीतर प्रस्तुत करना होगा।