दुर्ग : संकल्प योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना व अन्य योजनाओं से विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित हितग्राहियों के लिए जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 25 सितंबर को जिले के रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में किया जाएगा। जिसमें 7 नियोक्ताओं द्वारा कुल 77 रिक्त पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी।जिसमें गांधी कंप्यूटर द्वारा मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, हर्ष इंजीनियरिंग द्वारा इंडस्ट्रियल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, ऋषि मुनि अगरबत्ती द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिव, आरव फ्यूचर सर्विस ओ.पी.सी. प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर, पाइथन प्रोग्रामिंग द्वारा ट्रेनर, आरव कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा आई.टी. हेल्प डेस्क अटेंडेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्राफिक डिजाइनर, नमिता कंप्यूटर द्वारा ट्रेनर, डोमिनोस पिज्जा भिलाई एवं दुर्ग द्वारा बिजनेस एसोसिएट के पद के लिए पद रिक्त है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण और जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। मॉडल कैरियर सेंटर दुर्ग के फेसबुक पेज से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।