
इस्लामाबाद : गुरुवार सुबह पकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल में भूंकप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। इसमें कम-से-कम 20 के मौत होने की आंशका जताई जा रही है। वहीं इससे सैकड़ों लोग घायल हो गए। हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के हरनाई के 14 किमी उत्तर-पूर्व में आज सुबह लगभग 3:30 बजे 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। इस हादसे में कम-से-कम 20 के मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि मौत और घायलों के आंकड़ों में इजाफा हो सकता है।
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 5.7 थी और यह तड़के तीन बजे के करीब 20 किलोमीटर (12 मील) की गहराई में आया। पाकिस्तान की सीमा जहां तक फैली है वहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट मिलते हैं, जिससे पाकिस्तान भूकंप के लिए अतिसंवेदनशील हो जाता है।