
युवाओं ने पौधा रोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश–युवा क्रांति संगठन के नौजवान युवक ने ग्राम बतरा में मिलकर पौधा रोपण किया और यह सन्देश किया की आज के दौर में ऑक्सीजन का महत्व कितना है जिसका सामना हम सभी विश्व महामारी कोरॉना वायरस जैसे विकराल समस्या से दो सालो से पूरा विश्व प्रभावित हुआ और अभी भी हम इससे जूझ ही रहे है। ग्राम के सक्रिय युवा और कई संगठनों के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर भूमिका निभा रहे रितेश राजवाड़े ने कहा कि आज पर्यावरण को बचाने की जरूरत है इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है जल जंगल जमीन बचाना हमारा कर्तव्य है तभी हम इस धरती में शुद्ध हवा ले पाएंगे और बेहतर मानव जीवन होगा

लगातार बढ़ते प्रदूषण चिंता का विषय हर युवा को आज यह भी सोचना है कि गाड़ी का उपयोग जरुरत के समय करे सायकल से चले ताकि हमारा पर्यावरण पर प्रभाव ना पड़े। इस दौरान युवा क्रांति संगठन के अध्यक्ष चित्र भानु प्रताप उपाध्यक्ष चंद्रिका राजवाड़े सचिव हेमराज राजवाड़े , रितेश राजवाड़े सनी देओल मनोज राजवाड़े पप्पू राजवाड़े लालचंद राजवाड़े डेमन प्रसाद राजवाड़े संजय राजवाड़े इत्यादि लोग उपस्थित थे