
राज्य शासन के निर्देशानुसार तथा जिला पंचायत सी.ई.आ.े विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में 15 सितम्बर 2021 को जिले के समस्त ग्राम पंचायतों एवं ग्रामों में आजादी का अमृत महोत्सव’ अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैनपाट के ग्राम कतकलो में सार्वजनिक स्थलों, शासकीय व अशासकीय संस्थानों, पेयजल स्त्रोत तथा घरों के आस-पास स्वच्छाग्राही समूहों सह ग्रामीण समुदाय के सहभागिता से स्वच्छता श्रमदान किया गया।

जिले में हो रही निरंतर बारिश के बावजूद भी स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को व्यक्तिगत व आस-पास की स्वच्छता, ओ.डी.एफ. स्थायित्व, ओ.डी.एफ. प्लस, स्वच्छ ग्राम निर्माण एवं स्वच्छता के महत्व को बताने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों व पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।।

रिपोर्टर-अरमान रज़ा मैनपाट/सरगुजा