
ग्राम पंचायत कोरबी में कीर्तन का आयोजन जिसमे एक से बढकर एक कीर्तन मंडली पहुंच कर कीर्तन का आयोजन किया गया है जिसमे बहुत दूर से कीर्तन मंडली भाग लेकर बच्चों का बहुत ही उत्साह वर्धन बढ़ा रहे है जो की बहुत की मधुर आवाज में कीर्तन मंडली अपना मधुर आवाज से बच्चो को बहुत ही आनंद महाशुष करा रहे है । जो की कोरोना से 2 वर्ष से इनका खुशी छीन लिया था जिस कारण से एक जगा नही पूरा देशों में बहुत ही आनद से गणेश चतुर्थी में सभी बहुत ही खुश नजर आ रहे है बच्चो से लेकर बड़ों को भी और कीर्तन मंडली को भी बहुत ही आनद से गणेश उत्साह से मनाया जा रहा है जो की कीर्तन मंडली झालापारा की बहुत ही अच्छा प्रदर्शन जो की झालापारा कीर्तन मदाली का कहना है की हम लोग को कोरोना के कारण अपना गायन नहीं कर से थे जो की इस बार गणेश जी कोरोना को खत्म कर हम लोगो की रक्षा किए इस कारण से आज हम गायन कर पा रहे है
रिपोर्टर पाली अभिषेक तिवारी