
सुरजपुर में राष्ट्रीय पोषण माह 2021के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जनभागीदारी से कुपोषण को समाप्त करने, सुपोषण के लक्ष्य को प्राप्त करने एवं पोषण अभियान को एक जनआंदोलन बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पोषण जागरुकता सायकल रैली निकाल कर प्रत्येक घर पोषण उत्सव के संदेश को लोगों तक पहुंचाते हुए उन्हें पोषण के प्रति जागरूक किया गया ।10किलोमीटर की यह सायकल रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर ग्राम कोरेया, गोद ग्राम रतनपुर, पेन्डरखी होते हुए कन्दरई के एकान्त स्टेडियम में सम्पन्न हुई । रैली में रासेयो स्वयं सेवकों द्वारा नारे लिखी तख्तियों व सही पोषण-देश रोशन,कुपोषण से जंग-सुपोषण के संग,पौष्टिक आहार खाना है,कुपोषण को दूर भगाना है,स्वस्थ बच्चा-देश अच्छा आदि नारे लगाते हुए सुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक कर उन्हें सन्तुलित आहार के महत्व एवं उसकी उपयोगिता की जानकारी दी गई ।

इसके साथ ही स्वयंसेवक घर-घर जाकर भी ग्रामीणोंजनों को उनके आस-पास उपलब्ध विभिन्न प्रकार के पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दे रहे है । उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में रासेयो स्वयं सेवकों चाँदनी सिंह, मानिकचन्द, सुभाष सिंह,मनीष,मानमती , प्रमोद,नन्दकेश्वर,चिन्तामणी ,श्याम देव ,किशन,रीतिमा , सुरमेश्वरी रामेश्वरी,पुष्पा,देवन्ती,प्रीति,प्रेमा, सावित्री,प्रीतम सहित अन्य स्वयंसेवक सक्रिय रहे ।