भोपाल:- लायन सेंचुरी क्लब एवं लायंस आनंद क्लब भोपाल के सदस्यों ने रविवार को ‘अपना घर’ वृद्धाश्रम में दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान दोनों क्लब के सदस्यों ने वृद्धाश्रम के वृद्धों को गर्म कपड़े और उनकी जरूरत का अन्य सामान वितरित किया। गर्म कपड़े और जरूरत का सामान पाकर वृद्धों की आंखें झलक आईं और उन्होंने सिर पर हाथ रखकर कहा बेटा खुश रहो।