मध्यप्रदेश:– होंठों का काला पड़ना न सिर्फ लुक पर असर डालता है बल्कि आत्मविश्वास को भी प्रभावित करता है. हल्की ठंड पड़ने लगी है और ठंड बढ़ने के साथ ही यह समस्या भी बढ़ती जाती है. होंठ काले पड़ने लगते हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि कुछ आसान और नेचुरल घरेलू नुस्खे अपनाकर आप होंठों की नैचुरल पिंकनेस वापस पा सकते हैं. यहाँ हैं 6 असरदार देसी नुस्खे, जिन्हें आप घर पर ही ट्राय कर सकते हैं.
- नींबू और शहद
आधा चम्मच नींबू का रस लें और उसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं. इस मिश्रण को होंठों पर लगाकर 15–20 मिनट तक छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से साफ करें. नींबू का रस प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है और शहद होंठों को मॉइश्चराइज़ करता है. - नारियल तेल या बादाम तेल
रात में सोने से पहले होंठों पर कुछ बूंदें लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. यह ड्राईनेस और पिग्मेंटेशन को कम करता है और होंठों को मुलायम बनाता है. - गुलाब की पंखुड़ियां और दूध
कुछ गुलाब की पंखुड़ियाँ दूध में भिगोकर पेस्ट बना लें. इसे रोज़ाना 15 मिनट तक होंठों पर लगाएं. यह होंठों को गुलाबी रंग देता है और नेचुरल ग्लो बढ़ाता है. - शहद और चीनी स्क्रब
1 चम्मच शहद में आधा चम्मच ब्राउन शुगर मिलाएं. होंठों पर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर धो लें. इससे डेड स्किन हटती है और होंठ सॉफ्ट बनते हैं. - ऐलोवेरा जेल
ताज़ा ऐलोवेरा जेल होंठों पर लगाएं. 10–15 मिनट बाद धो लें या रातभर भी छोड़ सकते हैं. यह होंठों को हाइड्रेट करता है और मेलेनिन कम करने में मदद करता है. - बीटरूट (चकुंदर) जूस
ताज़ा बीटरूट जूस में कॉटन डुबोकर होंठों पर लगाएं. रोज़ाना सोने से पहले ऐसा करें. बीटरूट का नेचुरल पिग्मेंट होंठों को गुलाबी बनाता है.
अतिरिक्त सुझाव
दिनभर पर्याप्त पानी पिएं.
धूप में निकलते समय SPF वाला लिप बाम लगाएं.
धूम्रपान और कैफीन की मात्रा कम करें.
विटामिन B, C और E से भरपूर आहार लें।
