
रायपुर : रायपुर ग्रामीण मंडल प्रभारी खेमकुमार सेन और मंडल अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष जितेंद्र धुरंधर नेतृत्व में के जिला उपाध्यक्ष हरिओम साहू एवं राष्ट्रवादी राकेश पटेल भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी मनीष यादव वरिष्ठ कार्यकर्ता राधे सेन शिवराज निर्मलकर एवं रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष ओमकार सिन्हा मुजगहन थाने पहुंचे और धर्मांतरण का विरोध करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही उन्हें तत्काल रिहा करने की भी मांग किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ एफआईआर करने का मांग का पत्र सौंपा । मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धुरंधर ने कहा कि जब तक धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं होती उनका धरना प्रदर्शन और आंदोलन जारी रहेगा ।