रायपुर:- मध्य प्रदेश के श्योपुर मे किसानो का आक्रोश देखने को मिल रहा है। विजयपुर विधानसभा के अगरा गाँव के 9 गाँव के किसानो ने बिजली समस्या को लेकर ग्राम पंचायत उमरी कला के मंदिर पर 9 गाँव के किसानो की महा पंचायत का आयोजन बिजली समस्या को लेकर रखा गया। जिसमें किसानों ने विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।
साथ ही किसानो ने बिजली समस्या को लेकर विजयपुर प्रशासन व जिला प्रमुख को 7 नवंबर को ज्ञापन देकर समस्या को 5 दिन मे समाप्त करने की बात कही थी लेकिन किसानो की समस्या का निराकरण नही हुआ है। विजयपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 4 ग्राम पंचायते जिनमे 9 गांव आते हैं जो मगरदा, धोरेरा, कदवई, दुवेरा, उमरीकला सहित अन्य गांव शामिल हैं आपको बता दे कि इन ग्रामों के लिए अगरा सब स्टेशन से बिजली सप्लाई की जाती हैं लेकिन समय पर बिजली किसानों को मिल नही रही हैं जिससे परेशान किसान ने महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें निर्णय लिया कि हमारी बिजली सप्लाई ठीक नही की गई तो हम समस्त गांवों के किसान आगामी 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कार करेंगे, साथ ही किसानों का कहना है कि हम लोग समय पर बिजली बिल जमा कर रहे हैं लेकिन 5 वर्षाे से हम बिजली समस्या से जूझ रहे हैं हमारी कोई सुनने बाला नही हैं। हमने कही बार आवेदन अधिकारी को दिए हैं परन्तु आज तक समस्या जैसी की तैसी बनी हुई। अगर किसानों समस्या का निराकरण नहीं किया किया है तो किसानों की महापंचायत बोट न करके बहिष्कार करने का फैसला लिया गया है।