: टेस्ला (Tesla) सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के हाल ही में किए एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सनसनी मचा दी है, जिसमें उन्होंने सिंगापुर (Singapore) सहित कई अन्य देशों के दुनिया के नक्शे से खत्म हो जाने की बात कही है. एलन मस्क ने कह दिया है कि सिंगापुर सहित कई देश विलुप्त होने की कगार पर है. मस्क ने सोशल मीडिया के एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, सिंगापुर सहित कई अन्य देश खत्म हो रहे हैं.
एलन मस्क ने जाने-माने सोशल मीडिया पर्सनैलिटी मारियो नोफॉल (Mario Nawfal) के उस पोस्ट पर कमेंट किया, जिसमें कई देशों में घटते प्रजनन दर (Fertility rate) और इसके प्रभाव को कम करने में रोबोटिक्स (Robotics) की भूमिका की बात कही गई थी.सिंगापुर में बिगड़ते जा रहे हैं हालातसिंगापुर तीन दशक से भी अधिक समय से घटते प्रजनन दर (TFR) की समस्या से जूझ रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सिंगापुर में फर्टिलिटी रेट 0.97 पर पहुंच गया है. यहां प्रति महिला प्रजनन दर 1 से भी कम है. यानी कि यहां महिलाएं एक भी बच्चे पैदा नहीं कर रही हैं.
यहां जनसंख्या में संतुलन बनाए रखने के लिए फर्टिलिटी रेट 2.1 होना जरूरी है. सिंगापुर सरकार के एक आकंड़ें से पता चला है कि यहां 25-34 वर्ष की अधिकतर महिलाएं अविवाहित रहना पसंद कर रही हैं. इसके अलावा, 20 साल तक की भी अधिकतर महिलाओं के फर्टिलिटी रेट में गिरावट देखी गई है. इंसान के बदले रोबोट से लिया जा रहा कामजनसंख्या में हो रही इस गिरावट के कारण फैक्ट्रियों से लेकर होटल-रेस्टोरेंट में भी काम करने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है और इसके बदले काम पर रोबोट सहित अन्य टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है.
इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक सिंगापुर में रोबोट से काम लिया जाता है. यहां हर 10,000 कामगारों में 770 रोबोट हैं. रोबोटिक्स में रूचि रखने वाले मस्क ये तो नहीं कहते हैं कि रोबोट इंसानों की जगह ले सकते हैं, लेकिन उनके कमेंट से पता चलता है कि जन्म दर में हो रही गिरावट के सामाजिक और आर्थिक प्रभावों को कम करने में वह टेक्नोलॉजी की भूमिका को अहम मानते हैं.