उत्तर प्रदेश :– एटा जिले में एक पिता की क्रूरता ने सबको दहला दिया है। अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा और गुस्से के वशीभूत होकर एक पिता ने अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं और कुछ ही घंटों बाद बारात आने वाली थी।
यह दिल दहला देने वाली घटना एटा जिले के थाना जैथरा के गढ़िया सुहागपुर गांव की है। आरोपी पिता अशोक, जो दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का ट्रक चलाने का काम करता है, की चौथे नंबर की बेटी शिवानी की शादी तय हो चुकी थी और सोमवार को उसकी बारात आने वाली थी।
लेकिन रविवार रात करीब 8 बजे, शिवानी का प्रेमी दीपक उससे मिलने उसके घर पहुंच गया। इसी दौरान पिता अशोक ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। दोनों को साथ देखकर पिता का गुस्सा इस कदर भड़का कि उसने परिजनों और कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर उन पर हमला बोल दिया।
ईंट और खुरपी से बेरहमी की हदें पार
सूत्रों के अनुसार, यह हत्या बेहद जघन्य तरीके से की गई। अशोक और उसके साथियों ने मिलकर पहले ईंटों से प्रहार कर दीपक और शिवानी के सिर कुचल दिए। इसके बाद, मिट्टी खोदने वाले औजार ‘खुरपी’ से दोनों के गले पर वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुरानी रंजिश और प्रेम कहानी का अंत
जांच में सामने आया है कि शिवानी और दीपक का प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था। उन दोनों ने पहले ही प्रयागराज के आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी कर ली थी, लेकिन शिवानी के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। मौके पर मौजूद लोगों ने ये कारण बताए:
- पुरानी नाराजगी: प्रेमी दीपक पहले भी कई बार शिवानी को भगाकर नोएडा ले गया था, जिसके कारण परिजनों ने शिवानी से संबंध खत्म कर लिए थे।
- टूटती शादियां: शिवानी की प्रेम कहानी के कारण पहले भी उसकी कई जगह तय हुई शादियां टूट चुकी थीं। इस बार पिता ने फिर से उसकी शादी तय की थी, जो सोमवार को होनी थी।
हत्याकांड के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस की मौजूदगी और कड़ी सुरक्षा के बीच ही दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारियों में जुटी है।
