नई दिल्ली। मानसून की एंट्री के बाद देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। देश के कई नदियां उफान पर है। मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने उत्तराखंड के 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत देहरादून टिहरी और पौड़ी जनपद में भारी बारिश की आशंका जताई है।
हिमाचल प्रदेश में पांच दिनों का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 5 दिनों तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, यहां 5 दिन कई इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान है।
एमपी में भी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में आज फिर मौसम ने करवट ले ली है। आज कई हिस्सों में बारिश होने की आशंका है। जबलपुर, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के ज्यादातर जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं। भोपाल और शहडोल संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश का अनुमान है।
केरल में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज केरल के 6 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके लिए राज्य के इडुक्की, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पत्थनामथिट्टा, अलपुझा, कोट्टायम, एर्नाकुल, थ्रिसूर और पलक्कड जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के लोगों को आज गहरे समुद्र में न जाने के लिए कहा गया है।
दिल्ली- एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इसी तरह उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में भी मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं.