हैदराबाद:- माइक्रोसॉफ्ट ने शुक्रवार को Copilot+ PCs के खास फीचर – Recall – को कुछ अन्य एआई एक्सपीरियंस जैसे कि बेहतर सर्च और Click-to-Do जैसे फीचर्स के साथ कुछ सिलेक्टिव Windows 11 PCs के लिए लॉन्च किया है.हालांकि, रिकॉल फीचर को पेश करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के कई विश्लेषकों ने कई महीनों तक गोपनीयता की जांच की है. \
विंडो एक्सपीरियंस के वाइस प्रसिडेंट नवजोत विरक ने इसके बारे में लिखा कि, विंडो हमेशा वैसा प्लेटफॉर्म रहा है, जहां कंप्यूटिंग में इनोवेशन सबसे पहले होता है. पिछले महीने में पेश किए गए Copilot+ PCs अब तक के सबसे तेज़, सबसे इंटेलीजेंट और सबसे सुरक्षित Windows PCs थे. उस सिलसिले को हमने आज भी जारी रखा है, क्योंकि अब रिकॉल (प्रीव्यू), क्लिक टू डू (प्रीव्यू) और बेहतर विंडो सर्च जैसे खास एआई एक्सपीयंस को Copilot+ PCs उपलब्ध कराया जा रहा है.
आपको बता दें Copilot+ PCs के ये नए और खास फीचर्स Snapdragon, Intel और AMD प्रोसेसर पर चलने वाले Copilot+ PCs पर उपलब्ध होंगे. हालांकि, Click-to-Do में टेक्स्ट एक्शन का फीचर सिर्फ स्नैपड्रैगन-बेस्ड Copilot+ ब्रांडेड PCs तक की सीमित होगा. चालित Copilot+ PCs पर उपलब्ध होंगे। हालांकि, Click-to-Do में टेक्स्ट एक्शन की सुविधा केवल Snapdragon-संचालित Copilot+ ब्रांडेड PCs तक ही सीमित रहेगी.
मई 2024 में लॉन्च हुए Copilot+ ब्रांडेड PCs
माइक्रोसॉफ्ट ने मई 2024 में Copilot+ ब्रांडेड Windows PCs लॉन्च किए थे, जिसने अब कंप्यूटर के मार्केट में अपनी एक खास और प्रीमियम पहचान बना ली है. जब इन पीसी को लॉन्च किया गया था, “तब इन्हें उस वक्त तक का सबसे तेज, इंटेलीजेंट और सुरक्षित विंडी पीसी बताया गया था.”
रेडमंड स्थित कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, जनवरी 2025 तक खरीदे गए सभी प्रीमियम लैपटॉप्स में से लगभग 15% Copilot+ PCs थे. इस आंकड़े से पता चलता है कि एआई-बेस्ड कंप्यूटिंग डिवाइसेज़ को यूज़र्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
लॉन्च के वक्त इन पीसी की कीमत कम से कम $999 (करीब ₹83,000) थी, लेकिन अब कीमतों में गिरावट के चलते ये $599 (करीब ₹50,000) में भी उपलब्ध हैं. इनकी कीमत कम होने के कारण से, अब पहले की तुलना में कहीं ज्यादा लोग इन पीसी का इस्तेमाल करने लगे हैं.
Copilot+ पोर्टफोलियो में Snapdragon, Intel और AMD प्रोसेसर पर चलने वाले कई मॉडल्स शामिल हैं. इन लैपटॉप्स को खासतौर पर विंडो 11 के लिए एक नए एआई फीचर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इन्हीं पीसी में अब कंपनी ने Recall और Click-to-Do जैसे कई बेहतर फीचर्स को शामिल कर दिया है. कीमत में लगातार हो रही गिरावट और उपलब्धता में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण , ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले महीनों में Copilot+ PCs का मार्केट शेयर और तेजी से बढ़ सकता है.