बस्तर. जगदलपुर में ब्लास्टर डांस एकेडमी के फाइनल में मुंबई से मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर धर्मेश जज के रूप मे पहुंचे. मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री कवासी लखमा उपस्थित रहे. ग्रैंड फिनाले में जज बनकर धर्मेश सिर्फ 2 घंटे के लिए पहुंचे थे. छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं.
आबकारी मंत्री कवासी लखमा का डांस वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (Vहो रहा है. वीडियो में आबकारी मंत्री कवासी लखमा थिरकते नजर आ रहे हैं. ग्रैंड फिनाले 3 कैटेगरी में हुआ. इनमें सोलो जूनियर, सोलो सीनियर और ग्रुप डांस था. करीब 30 फाइनलिस्ट ने सिर्फ 1-1 मिनट के गाने में परफॉमेंस दी. फाइनल में पहुंचे डांसर्स ने बताया कि उन्होंने पूरे गाने की प्रैक्टिस की थी. लेकिन चलते गाने को बीच में ही रोक दिया जा रहा था. हर डांसर ने करीब 1 मिनट की ही परफॉर्मेंस दी.