रायपुर:– भरतपुर–सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह ने शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से अहम सवाल किया है। उन्होंने सदन में बताया कि उनका विधानसभा क्षेत्र दो जिलों एमसीबी और कोरिया में विभाजित है, जहां आज भी मोबाइल नेटवर्क जैसी बुनियादी सुविधा से कई गांव वंचित हैं।
विधायक ने जानकारी देते हुए कहा कि कुल 410 गांवों वाले इस विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में गांवों में अब तक मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। एमसीबी जिले के 93 गांवों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा नहीं है। वहीं कोरिया जिले के 32 गांव आज भी नेटवर्क विहीन हैं।
रेणुका सिंह ने सरकार से मांग की कि दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में संचार सुविधाओं के विस्तार के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि आमजन को डिजिटल सुविधाओं से जोड़ा जा सके।
वहीं विधायक रेणुका सिंह की जवाब पर मुख्यमंत्री ने अपना जवाब देते हुए कहा कि सदस्य महोदय का विधानसभा क्षेत्र दो जिलों में है जिला कोरिया और जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और दूरसंचार विभाग के अनुसार उनके विधानसभा क्षेत्र में कल 337 ग्राम है जिसमें दूरसंचार विभाग द्वारा 290 नेटवर्क का कवरेज है 47 में नहीं है लेकिन इसमें भी 40 में स्वीकृत हो गई है वहां पर काम चालू है और भारत सरकार को पत्र लिखा गया था 5000 नए टावरों के लिए जिसमें 10 दिसंबर को पत्र का जवाब मिला है कि 500 टावरों की स्वीकृति मिली है जिसमें जो सात गांव बच्चे थे वह भी स्वीकृत है।
