नयी दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर विकास और सुशासन की जो यात्रा शुरू की थी, वह उनके प्रधानमंत्री काल में भी अविरल जारी है।
श्री शाह ने गुजरात और केंद्र सरकार के प्रमुख के तौर पर जनसेवा के 20 वर्ष पूरे करने पर प्रधानमंत्री मोदी को गुरुवार को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “आज से 20 वर्ष पूर्व श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और वहाँ से शुरू हुई विकास एवं सुशासन की यात्रा आज तक अविरल जारी है। इन 20 वर्षों में मोदी जी ने जनता और देश की उन्नति के लिए दिन-रात एक कर परिश्रम की पराकाष्ठा को चरितार्थ किया।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से असंभव को संभव करके दिखाया है। उन्होंने कहा, “ राज्य और केंद्र सरकारों के प्रमुख के तौर पर जनसेवा के 20 वर्ष पूरे करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को बधाई देता हूँ। गरीब कल्याण एवं अंत्योदय को समर्पित इन 20 वर्षों में मोदी जी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और समय से आगे की सोच से असंभव को संभव करके दिखाया।”
गृह मंत्री ने कहा कि सभी को मिलकर सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए श्री मोदी के नेतृत्व में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा,“ मेरा सौभाग्य है कि मुझे श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पहले गुजरात और फिर केंद्र में सरकार व संगठन में काम करने का अवसर मिला। आइए मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी देशवासी मिलकर एक सशक्त व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें।”
उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने 20 वर्ष पहले आज ही के दिन गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और इसके बाद 2014 में भारतीय जनता पार्टी के केन्द्र की सत्ता में आने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर देश की बागडोर संभाली थी।
मोदी के नेतृत्व में जारी है विकास और सुशासन की यात्रा: शाह
Previous Articleमासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म निंदनीय-कमलनाथ
Next Article सड़क किनारे वाहन खड़े करने से आवागमन हो रहे प्रभावित