भागलपुर। ओडिशा बिहार के भागलपुर में रविवार को बड़ा हादसा हुआ. गंगा पर बन रहा सुलतानगंज-अगुवानी फोरलेन पुल फिर भरभराकर नदी में समा गया. 30 से ज्यादा स्लैब यानी करीब 100 फीट का हिस्सा ढह गया है. इस पुल का निर्माण खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए किया जा रहा था. पूल ध्वस्त होने की घटना को लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
इस पुल की लागत करीब 1750 करोड़ रुपये है और यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.पिछले साल अप्रैल में भी इस पुल का सेगमेंट गिर गया था. बिहार के भागलपुर में रविवार को बड़ा हादसा हुआ. गंगा पर बन रहा सुलतानगंज-अगुवानी फोरलेन पुल फिर भरभराकर नदी में समा गया. जानकारी मिल रही है कि 30 से ज्यादा स्लैब यानी करीब 100 फीट का हिस्सा ढह गया है.