छतरपुर:- छतरपुर में धर्म छिपाकर एक युवक द्वारा महिला को प्रेमजाल में फंसाकर उससे शादी करने का मामला सामने आया है. महिला के पहले पति से दो बच्चे भी हैं. युवक की असलियत सामने आने पर महिला ने उसके खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक महिला जबलपुर की रहने वाली है. महिला ने बताया उसकी पहली शादी 2015 में दमोह के कुलुआ गांव में हुई थी. पति बीड़ी कंपनी में ठेकेदार था. उसके 5 व 7 साल के दो हैं. घर चलाने में मदद के लिए वह जबलपुर में प्रॉपर्टी डीलर के यहां नौकरी करती थी. महिला ने बताया- मैं अपनी मां के साथ छतरपुर के मातगुवां रहने लगी.
आरोपी ने अगस्त 2023 में जटाशंकर धाम में हिंदू रीति-रिवाज से महिला से की शादी
महिला ने कहा “13 दिसंबर 2023 को छोटे भाई की शादी में मेरी मुलाकात आरोपी से हुई. उसने अपना नाम समीर तिवारी बताया. प्रेम प्रसंग में फंसाकर उसने पति से तलाक दिलवाया और अगस्त 2023 में जटाशंकर धाम में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. शादी के कुछ समय बाद मुझे पता लगा कि उसका असली नाम समीर खान है. मैंने आपत्ति जताई तो उसने मेरे धर्म का सम्मान करने और मांस खाना छोड़ने की बात कही. 13 दिसंबर 2024 में काजी से निकाह पढ़वा लिया.
महिला ने कहा “निकाह के कुछ ही दिन बाद समीर ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया था. वह मुझसे मारपीट करने लगा. उसका परिवार भी इसमें उसका साथ देता रहा. मैंने समीर को बाइक, टीवी, कूलर और आईफोन भी खरीदवाया. लेकिन उसने मेरे कमाए तीन लाख रुपये और जेवर भी छीन लिए और पूजा-पाठ करने से रोका. महिला ने कोतवाली पुलिस में शिकायत देकर न्याय की मांग की है तो पुलिस अब जांच में जुटी है.”
उसने कहा कि समीर के साथ शादी करने के कारण उसके परिवार ने उससे रिश्ता तोड़ लिया है. अब वह बिल्कुल अकेली है, उसे समझ नहीं आ रहा है वह कहां जाए. मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी का कहना है, ” पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता है. महिला की शिकायत पर मामले में कार्रवाई की जा रही है.