
नयी दिल्ली, 07 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवैधानिक प्रशासनिक दायित्व के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री और उसके बाद दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री के रूप में उनकी जन-सेवा की यात्रा निराशा के माहौल से देश को निकाल कर विश्वगुरु के पद पर अग्रसर कर रही है।
श्री नड्डा ने गुरुवार को यहां एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि श्री मोदी ने एक कर्मयोगी के रूप में देश के जन-जन को नए भारत के दृष्टिकोण को साकार करने का आत्मविश्वास दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाते हुए कहा, ” श्री मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने और 2014 में प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने गरीबी के दर्द और गरीबों के आंसू पोंछने को अपने शासन का आदर्श सूत्र बनाया। जिस गरीबी को उन्होंने समझा, उससे आम जनता को निजात दिलाने के लिये कई ऐसी योजनाओं की शुरुआत की जो गरीब, वंचित, शोषित और पीड़ित लोगों के जीवन स्तर को उंचा उठा सकें। जन-धन योजना, उजाला योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, गरीब कल्याण अन्न योजना, गरीब कल्याण रोजगार योजना, वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत अभियान जैसी अनेक योजनाएं लागू की। उनके निर्णय व्यवस्था से बिचौलियों को दूर कर उपभोक्ता से सीधा संवाद स्थापित हुआ और बिचौलियों एवं भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगा।”
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की नींव रखी जो आज देश में मातृशक्ति के सशक्तीकरण का सबसे बड़ा अभियान है। उन्होंने कहा कि किसानों को एक ओर जहां श्री मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा तो वहीं फसल पर लागत का डेढ़ गुने से भी अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देते हुए फसल बीमा योजना से खेत से लेकर खलिहान तक उनकी फसल की सुरक्षा भी की है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “गरीबों को जहां उन्होंने महज 330 रुपये और 12 रुपये सालाना के प्रीमियम पर जीवन सुरक्षा बीमा और जीवन दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया है, तो वहीं आयुष्मान भारत के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से भी मुक्ति दिलाई है। रोजगार के लिए स्टार्ट-अप, स्टैंड-अप, स्किल इंडिया के साथ-साथ उन्होंने मुद्रा योजना, गरीब कल्याण रोजगार योजना, वोकल फॉर लोकल जैसे अभियान को भी आगे बढाया।”
उन्होंने कहा, ” श्री मोदी के नेतृत्व, तुरंत निर्णय लेने की क्षमता एवं शक्ति, स्पष्ट दूरदृष्टि, अनुशासित जीवन तथा धैर्यशीलता से आजादी के 70 वर्षों से विरासत में आ रही समस्याओं का शांतिपूर्ण समाधान हुआ है। धारा 370 का उन्मूलन, तीन तलाक का खात्मा, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का भूमि पूजन, अन्य पिछड़ा आयोग को संवैधानिक मान्यता, नागरिकता संशोधन कानून, सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण, जीएसटी – ये सभी निर्णय आने वाले समय में देश की गौरवगाथा के लिए नींव का निर्माण है। “