
अरमान रज़ा
मैनपाट
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बन्दना विकासखंड मैनपाट में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया जिसके तहत स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन संबंधी गोष्ठी युवा विकास ,व्यक्तित्व विकास, युवा चरित्र निर्माण ,कर्म वाद की अवधारणा आदि विषयों पर व्याख्यानमाला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वक्ताओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य चरित्र निर्माण एवं समाज सेवा पर बहुत ही अच्छे अच्छे विचारों से सभी छात्र छात्राओं का उन्मुखीकरण किया गया।

आयोजन में मुख्यातिथि बतौर जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मनोहर सिंह पैकरा , सबल दास व सरपँच बन्दना , प्राचार्य बनवारी राम सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी तजमुल हसन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वल्लवन के साथ किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार गुप्ता के द्वारा एन एस एस के उद्देश्य , लक्ष्य एवं परिचय के बारे में बताया गया। विद्यालय के प्राचार्य बनवारी राम द्वारा कर्मवाद पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही युवा विकास , युवा चरित्र विकास एवं युवा व्यक्तित्व विकास पर प्रकाश डाला गया।एन एस एस इकाई के छात्र छात्रो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार गुप्ता के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।