बीजापुर, 25 फरवरी । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक जवान की हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने 22 वीं वाहिनी बटालियन में पदस्थ छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स के जवान अर्जुन कुडियन की बीती रात हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि जवान अर्जुन का स्वस्थ ख़राब होने से इलाज कराने के लिए छुट्टी लेकर अपने गृहग्राम धनोरा जाकर ईलाज करा रहा था। नक्सलियेां ने बीती रात जवान का अपहरण कर जासूसी करने के आरोप में हत्या कर शव को गंगालूर मड़कमपारा रेडडी रोड पुलिया में रखकर चले गए।
श्री कश्यप ने बताया कि शव के पास माओवादियों ने छोड़े पर्चे में जवान के ऊपर जासूसी का आरोप लगाया है। इस हत्या की जिम्मेदारी भाकपा माओवादी गंगालूर एरिया कमेटी ने ली है। श्री कश्यप ने बताया कि घटनास्थल पर पुुलिस अधिकारी पहुंच चुकें हैं। मामले की जांच कर रहे हैं।