छत्तीसगढ़:– जिले में इस वर्ष अब तक डेंगू का एक भी मामला सामने नहीं आया है, जो जिले के स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। हर साल बरसात के मौसम में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी जाती थी, लेकिन इस बार स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत ने जानकारी देते हुए बताया कि समय रहते की गई सफाई व्यवस्था, दवा का छिड़काव और जन-जागरूकता अभियानों ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, यह लोगों की जागरूकता और प्रशासन की तत्परता का परिणाम है कि अब तक एक भी डेंगू पीड़ित सामने नहीं आया है। पिछले वर्षों में संजय कॉम्प्लेक्स, कोष्टा पारा, मंदिर चौक, चांदनी चौक जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में डेंगू के मरीज बड़ी संख्या में पाए जाते थे। इस बार इन क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती गई। नगर निगम की टीमों ने नियमित अंतराल पर लार्वा निरोधक दवाओं का छिड़काव किया और पानी जमा होने वाले स्थानों की सफाई सुनिश्चित की। साथ ही, आम लोगों को भी डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। सोशल मीडिया, पोस्टर, बैनर और वार्ड स्तर पर बैठकें कर लोगों को अपने घरों और आसपास की सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी और सतर्कता बनाए रखें ताकि आने वाले दिनों में भी डेंगू नियंत्रण में रहे।