
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित Pradeep Mishra का लौह नगरी में 25 अप्रैल से 1 मई तक एकांतेश्वर महादेव का शिवमहापुराण का आयोजन किया गया है। जिसका आज दूसरा दिन है। पहले दिन आयोजन स्थल में भक्तों की भीड़ कथा सुनने पहुंची रही। जिसके बाद आज दूसरे दिन भारी भीड़ पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।
वहीं इस बीच पहले दिन जिस-जिस तरह की कमियां देखी गई थी। उसे पूरा करते हुये आयोजन को सफल बनाने आयोजन समिति पूरी मुस्तैद नजर आ रही है। आयोजन समिति ने देर रात कमियों को लेकर बैठक भी की है। जिसमें भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसकी पूरी तैयारी की गई है। जरुरत पड़ने पर व्यवस्थाएं और बढ़ाई जाएगी। वहीं व्यवस्था को संभालने प्रशासनिक अमला भी दिनभर जूझता रहा है।
आयोजन के दौरान वरिष्ठ नेताओं पंडाल पहुंचकर आशीर्वाद लेने का सिलसिला भी दिनभर चलता रहा है। आज भी उम्मीद जताई जा रही है। कांग्रेस-भाजपा के वरिष्ठ नेता पहुंच सकते हैं।
आज का कथा दोपहर 2 बजे से शाम बजे तक चलने वाला है। वहीं जो लोग पंडाल नहीं पहुंच पा रहे हैं। वे सोशल मीडिया या आस्था चैनल के माध्यम से भी सीधा प्रसारण देख सकते हैं।