गर्मी का मौसम शुरू हो चूका है ऐसे में एक बार फिर मौसम में राहत मिलने की खबर आ रही है मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम बारिश की संभावना जताई जा रही है, आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में आज से अगले तीन दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगर आप कहीं निकलते हैं तो आपको साथ में रैन कोट अवश्य रख लेना चाहिये। अन्यथा आपके भीगने और फिर बिमारी पड़ने की संभावना बढ़ जाती है।
मौसम में आ रही परिवर्तन एक बार फिर लोगों को गर्मी से कुछ दिनों के लिए राहत दे सकती है। रिपोर्ट की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 21 फरवरी तक अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया है।
वहीं 20 फरवरी को कुछ जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बिजली कड़कने की आशंका जताई गई है। आईएमडी ने लोगों को इस दौरान घरों में रहने की सलाह दी है। हिमाचल प्रदेश में 20 और 21 फरवरी को और उत्तरखंड में 21 फरवरी को कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा देश के उत्तर-पूर्व हिस्से यानी अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड और सिक्किम में 20 से 22 फरवरी तक हल्की बारिश हो सकती है।