बिहार :– मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि बिहार चुनाव में एनडीए बड़ी जीत हासिल करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन को अब तक की सबसे कम सीटें मिलेंगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज हर सर्वे में एक बात खुलकर सामने आ रही है कि इस चुनाव में राजद-कांग्रेस की अब तक की सबसे बड़ी हार होने जा रही है। सारे सर्वे बता रहे हैं…. और सारे सर्वे ये भी बता रहे हैं कि चुनाव में एनडीए की सबसे बड़ी जीत होने जा रही है।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इसी चुनाव में राजद-कांग्रेस को अब तक की सबसे कम सीटें मिलने जा रही हैं। उन्होंने कहा, “एक नया इतिहास बिहार के युवा, बिहार की महिला, बिहार के किसान, बिहार का मछुआरा बना रहा है। इसी से राजद-कांग्रेस वाले बुरी तरह घबरा गए हैं और अपने घोषणा पत्र में ये लोग ऐसी-ऐसी बातें बोल रहे हैं, जो सिर्फ और सिर्फ झूठ है।”
राजद समर्थकों को हजम नहीं हो रहे उनके वादे’
विपक्ष पर प्रहार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये लोग इतना फेंक रहे हैं कि इनके समर्थकों तक को हजम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा, “मैं देख रहा था कि बिहार के युवा कैसे सोशल मीडिया पर इन लोगों का मजाक उड़ा रहे हैं कि राजद-कांग्रेस वाले बिहार के लोगों की बौद्धिक क्षमता को कम आंकने का पाप कर रहे हैं।”
 
		