नई दिल्ली :– नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशंस इन मेडिकल साइंसेस की ओर से NEET PG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नीट पीजी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई 2025 तय की गई है।
नीट पीजी (NEET PG) 2025 प्रवेश परीक्षा 15 जून को आयोजित की जानी है। NBEMS की ओर से नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद अब ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। कैंडिडेट अपना आवेदन ऑनलाइन ही ऑफिशियल वेबसाइट पर 7 मई 2025 को रात 11.55 बजे तक कर सकते हैं। इसके बाद एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी। नीट पीजी फॉर्म NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in पर या पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी भर सकते हैं।
NEET PG के लिए ऐसे करें आवेदन
नीट पीजी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर एग्जामिनेशन में जाकर नीट पीजी पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई डीटेल भरें और रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद वर्ग के मुताबिक निर्धारित शुल्क जमा करें
अंत में फॉर्म भरकर सबमिट पर दें और प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।
दो पालियों में होगी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
नीट पीजी प्रवेश परीक्षा NBEMS दो पालियों में आयोजित किया जाना तय है। परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारि प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई 2025 तक घोषित किया जाना है।
नीटा पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेशन शुल्क
नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए कैंडिडेट को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ऑनलाइन ही आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा तभी फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। बिना फीस जमा किए फॉर्म मान्य नहीं होगा और वह अपने आप निरस्त हो जाएंगे। सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए फीस 3500 रुपये है जबकि एससी-एसटी, पीएच वर्ग के लिए यह 2500 रुपये निर्धारित की गई है।
अलग से नहीं होगा एंट्रेंस एग्जाम
वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक कोई भी राज्य सरकार या निजी मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय अपने डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए अलग से एंट्रेंस एग्जाम नहीं आयोजित करेगा। एम्स दिल्ली, PGIMER, चंडीगढ़, JIPMER Puducherry, NIMHANS, बेंगलुरु और श्री चित्रा तिरुनाल आयुर्विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, त्रिवेंद्रम में नीट पीजी के जरिए प्रवेश नहीं मिलेगा।