नई दिल्ली:– राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से देशभर के छात्रों के लिए हैकथॉन 2026 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आधार डेटा के विश्लेषण के जरिए समाज से जुड़े अहम रुझानों को समझने का मौका मिलेगा। यह हैकथॉन पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होगी और इसमें हिस्सा लेने वाले छात्र 2 लाख रुपये तक का पुरस्कार जीत सकते हैं, साथ ही विजेताओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन 5 जनवरी 2026 से शुरू होकर 20 जनवरी 2026 तक किया जा सकेगा। हैकथॉन में प्रतिभागियों को UIDAI द्वारा उपलब्ध कराए गए आधार नामांकन और अपडेट से जुड़े डेटा सेट का विश्लेषण करना होगा, ताकि भविष्य के रुझानों, असामान्यताओं और नीति निर्माण में सहायक इनपुट्स की पहचान की जा सके। रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतिभागियों को 15 दिनों के भीतर अपना आइडिया सबमिट करना होगा।
पुरस्कार की बात करें तो पहले स्थान पर आने वाले को 2 लाख रुपये, दूसरे को 1.5 लाख, तीसरे को 75 हजार, चौथे को 50 हजार और पांचवें स्थान पर रहने वाले को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे।
