भारत में गायों को माता की तरह माना जाता है और हर तीज त्यौहार में इनकी पूजा की जाती है। यहां पर हर सुबह खाना बनाने के बाद सबसे पहला अन्न का दाना निकलता है वो गाय के लिए होता है लेकिन एक देश में इन्हीं गायों को मारने का आदेश दे दिया गया है।
दरअसल अमेरिका में सरकार ने सैंकड़ों गायों को मारने का आदेश दिया है। दक्षिणी-पश्चिमी न्यू मैक्सिको राज्य में जंगली गायों को मारने का प्लान बनाया जा रहा है। आने वाले गुरूवार को इन सभी गायों को हेलीकॉप्टर से गोली मरकर मौत के घाट उतार दिया जाएगा।
सरकार की योजना लगभग 150 जंगली गायों को मारने की है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि जंगली गाय जंगल में पहुँचने वाले ट्रैवलर्स के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं जिसकी वजह से ये बड़ा कदम उठाया जा रहा है।