
कमला नेहरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में दिवा शिविर का आयोजन किया गया। 01 सितंबर से प्रारंभ राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने गोद ग्राम पाली व सोनपुरी के आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर मुनगा के पौधों का रोपण किया तथा गुडीआमा मंच पर बच्चों को एकत्रित कर संतुलित पोषण आहार उसके विभिन्न स्रोतों तथा घर की बाड़ी से मिलने वाली पोषण आहार के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

वरिष्ठ स्वयंसेवक कु पूजा गुप्ता ने बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित तथा चित्रकला का अभ्यास कराते हुए देशभक्ति के गीत गवाए। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने घर – घर जाकर परिवार के समस्त सदस्यों को एकत्रित कर सामूहिक राष्ट्रगान गवाया तथा अमर शहीदों व सेनानियों के त्याग व बलिदानों से प्रेरणा लेकर समाज व देश की उन्नति में सक्रियता से सकारात्मक पहल करते हुए संगठित समाज व समृद्ध राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य करने की अपील की।

फिट इंडिया के अंतर्गत जयप्रकाश पटेल, भगवती पटेल, प्रियंका यादव, विकास यादव, दीपका सारथी, कल्पना महंत आदि स्वयंसेवकों ने बच्चों को पीटी व योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराकर शारीरिक तंदुरुस्ती से मानसिक एकाग्रता बढ़ाने हेतु प्रेरित किया । दिवा शिविर का समापन प्रार्थना तथा शांति पाठ से हुआ।

दिवा शिविर के आयोजन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रमला बाई यादव, लीला बाई यादव, शशि यादव रामदयाल यादव, मनबोध यादव, पंकज कौशिक, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुजीत कुमार जांगड़े, विजय शुक्ला, मिनेश पूरी गोस्वामी आदि ग्रामवासियों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।
