नई दिल्ली:– दुबई में खेले जा रहे 2025 अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ पाकिस्तान की अंडर 19 टीम एशिया की चैंपियन बनी है। भारतीय टीम 348 रन के लक्ष्य के सामने 156 रन पर सिमट गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने समीर मिन्हास की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 347 का स्कोर खड़ा किया। भारत को जीत के लिए 348 रन बनाने थे। फैंस की वैभव से उम्मीदें थी। लेकिन भारतीय टीम 156 पर ऑल-आउट हुई और 191 रनों से मैच हार गई।
खिताबी मुकाबले में 348 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। भारत के लिए गेंदबाज दीपेश ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली। वहीं उनके अलावा वैभव सूर्यवंशी ने 26 रन बनाए। जबकि एरोन जॉर्ज ने 16 रन बनाए। खिलान ने 13 और अभिज्ञान कुंडु ने 13 रनों की पारी खेली।
टीम इंडिया ने 32 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। कप्तान आयूष 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद एरोन जॉर्ज 16 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने इसी स्कोर पर वैभव का भी विकेट गंवा दिया। इसके बाद भारत की आधी टीम 68 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी।
मीर मिन्हास ने ठोका शतक
पाकिस्ता के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने एक बार फिर शानदार प्रतिभा की झलक दिखाते हुए शतक जड़ दिया जिससे पाकिस्तान ने रविवार को अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 347 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मिन्हास ने 113 गेंद में 172 रन बनाए।
