छत्तीसगढ़ :–: अंबिकापुर में जहां न्यायालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अम्बिकापुर न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।जानकारी के मुताबिक न्यायालय के आधिकारिक मेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है।
मेल मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी गई, जिसके बाद तत्काल सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।न्यायालय परिसर के अंदर और बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है।संदिग्ध वस्तुओं की तलाश के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है, फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है, और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से जांच में जुटी हुई हैं।
