नई दिल्ली:- पश्चिम बंगाल के लोग ममता बनर्जी से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से खुश हैं. एबीपी सी-वोटर के सर्वे में 32 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काम पसंद आया है. वहीं, 45 फीसदी लोगों ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से खुश हैं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी से ज्यादा पीएम मोदी की लोकप्रियता टीएमसी के लिए चिंताजनक है.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सर्वे में सामने आए ये आंकड़े तृणमूल कांग्रेस की टेंशन बढ़ा रहे हैं और इस आधार पर कहा जा सकता है कि आगामी चुनाव में बीजेपी के पास पश्चिम बंगाल में बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका है.
क्या है लोगों की पसंद
पश्चिम बंगाल के 32 फीसदी लोग ममता बनर्जी के कामकाज से खुश हैं. 34 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो ममता के काम से खुश हैं, लेकिन उनका मानना है कि वह इससे बेहतर कर सकती हैं. 33 फीसदी लोग राज्य की सीएम के काम से खुश नहीं हैं. पीएम मोदी के काम से 45 फीसदी लोग बहुत ज्यादा खुश हैं और 29 फीसदी लोग कम खुश हैं. 24 फीसदी लोग पीएम के काम से असंतुष्ट हैं.
राज्य और केंद्र सरकार का हाल
पश्चिम बंगाल के 35 फीसदी लोग केंद्र सरकार और 26 फीसदी लोग राज्य सरकार के कामकाज से खुश हैं. 37 फीसदी लोग केंद्र और 34 फीसदी लोग राज्य सरकार के काम से कम खुश हैं. 26 फीसदी लोग केंद्र सरकार के काम से नाखुश हैं. 38 फीसदी लोग राज्य सरकार से नाखुश हैं. हालांकि, पीएम मोदी 62 फीसदी वोट के साथ प्रधानमंत्री पद की पहली पसंद हैं. राज्य में एनडीए को 41 फीसदी और टीएमसी को 43 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. राज्य में कांग्रेस की स्थिति बेहद खराब है.