
गौरेला पेंड्रा मरवाही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। बीती रात और आज सुबह हुई बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर है। भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पेंड्रारोड तहसील में 183.3 मिमी, पेंड्रा तहसील में 103.2 मिमी और मरवाही तहसील में 130 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिस कारण कलेक्टर नम्रता गांधी के दिशा निर्देशन में सभी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रभावित इलाकों का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मरवाही से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनपुर के एक परिवार की मुखिया श्यामवती पति छक्केलाल को परिवार सहित राजीव गांधी सेवा केंद्र धनपुर में स्थानांतरित किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मसूरीखार के समन सिंह का घर क्षतिग्रस्त होने के कारण उन्हें प्राथमिक स्कूल सूरंगटोला मे स्थानांतरित किया गया। इसी प्रकार जिले के अन्य सभी क्षेत्रों में वर्षा से प्रभावित लोगों के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है।