कोरबा, 4 मार्च। शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा विज्ञान विभाग नवीनीकरण ऊर्जा विषय पर चार दिवसीय वेबीनार प्रश्न मंच फोटो प्रदर्शनी कार्यशाला का प्राध्यापकों छात्र-छात्राओं द्वारा सफल आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विज्ञान से होने वाले लाभों के समाज एवं विद्यार्थियों में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद,विज्ञान मंत्रालय के तत्वाधान में सन 1986 से प्रतिवर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है।

श्यामसुंदर तिवारी सहायक प्राध्यापक विज्ञान ने बताया विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है।

विज्ञान के बिना विकास की राह पर गति से आगे नहीं बढ़ा जा सकता देश के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच का प्रसार आवश्यक है। शांति और विकास के लिए विज्ञान की नितांत आवश्यकता है।

आनलाइन वेवीनार के माध्यम से अंतिम दिवस का व्याख्यान पायल सक्सेना परामर्शदाता पर्यावरण एवं जल हैदराबाद द्वारा विज्ञान विषय के विद्यार्थियों को प्रदूषण मुक्त विद्युत उत्पादन प्रक्रिया से अवगत कराया।

संस्था के विद्यार्थियों ने ज्वालामुखी से निकले लावा के ऊष्मा को संकलित कर विद्युत उत्पन्न ईकाई की रुपरेखा तैयार कर दिखाया साथी पवन ऊर्जा निर्माण विधि को सरल तरीके से बताते मनुष्य के शरीर में किडनी हॉट के बारे में बताते हुए कई नवीन वैज्ञानिक प्रयोगों का परीक्षण किया।

एमएससी फोर्थ सेमेस्टर छात्रा सेफाली दुबे ने ब्लड सरकुलेशन में ऑक्सिजनेटेड एंड डीऑक्सीजनेटेड ऑक्सीजन युक्त ऑक्सीजन मुक्त कार्बन-डाई-ऑक्साइड युक्त और कार्बन-डाई-ऑक्साइड मुक्त रक्त संचरण के बारे में प्रयोग दिखाया।