*तमिलनाडु:-* तमिलनाडु के सेलम में मंगलवार 19 मार्च को आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए. बीजेपी के रमेश को याद करके भावुक हुए पीएम मोदी ने कहा, “दुर्भाग्य से आज सेलम का मेरा वो रमेश हमारे बीच नहीं है. उनकी हत्या कर दी गई। मोदी ने कहा कि यह जो जनसमर्थन मिल रहा है उसने डीएमके सरकार की नींद उड़ा दी है. अब तमिलनाडु यह निर्णय कर चुका है कि एक-एक वोट बीजेपी-एनडीए को जाएगा. अब तमिलनाडु यह निर्णय कर चुका है कि अबकी बार 400 पार.*पीएम ने अचानक लिया रमेश का नाम*लोगों को संबोधित करते हुए अचानक पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रमेश का नाम लिया. रमेश का नाम लेते ही पीएम मोदी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से सेलम का मेरा वो रमेश आज हमारे बीच नहीं है. उनकी हत्या कर दी गई.*I.N.D.I.A गठबंधन पर खूब बोला हमला*पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर भी खूब हमला किया. उन्होंने कहा, इंडी अलायंस की पहली रैली मुंबई में हुई और उसी में उनके इरादे खुल के सामने आ गए. इस गठबंधन ने खुलेआम घोषणा की है कि हिंदू धर्म में शक्ति को खत्म करना है. तमिलनाडू का हर एक व्यक्ति जानता है कि हिंदू धर्म में क्या शक्ति है और इसका क्या महत्व है.*तमिलनाडु में इस बार BJP का खास फोकस*भारतीय जनता पार्टी ने साउथ के प्रमुख राज्य तमिलनाडु पर इस बार काफी फोकस कर रखा है. कन्याकुमारी में मोदी की हाल ही में हुई रैली और तमिलनाडु में हाल फिलहाल में उनकी लगातार यात्राओं से पता चलता है कि बीजेपी यहां ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर अपने 400 पार के लक्ष्य को मजबूत करना चाहती है. यहां 19 अप्रैल को 39 सीटों पर वोटिंग होगी.*पीएमके के साथ किया है गठबंधन*भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने तमिलनाडु में डॉ. एस. रामदास के नेतृत्व वाली पट्टाली मक्कल काची पीएम के साथ गठबंधन किया है. मंगलवार को दोनों दलों ने सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर भी सहमति दे दी. पीएमके यहां 10 सीटों पर लड़ेगी।
