भिलाई:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीकानेर में 26 हजार करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इसमें 18 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित 103 रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी शामिल रहा.
भिलाई रेलवे स्टेशन: स्टेशन परिसर में स्थानीय रेल प्रशासन ने कार्यक्रम आयोजित किया. मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री और बिलासपुर के सांसद तोखन साहू ने शिरकत की. वहीं मंच पर भाजपा के विधायक सहित आसपास के लोग भी मौजूद रहे. रेलवे के प्रधान कार्मिक अधिकारी आरके अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
अमृत भारत योजना: छत्तीसगढ़ में भिलाई सहित उरकुरा, अंबिकापुर, भानुप्रतापपुर और डोंगरगढ़ स्टेशन का उद्घाटन हुआ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ठीक 11 बजकर 55 मिनट पर अमृत भारत योजना के तहत बने स्टेशनों का उद्घाटन किया. एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भिलाई के आयोजन में देखने की सुविधा उपलब्ध रही. मंच पर विराजमान केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू समेत अन्य अतिथियों ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया.
आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए देश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का काम चल रहा है. रेल और रेलवे स्टेशन आधुनिक हो इसके लिए 11 वर्षों में अभूतपूर्व गति से काम किया गया है. इन्फ्रास्ट्रक्चर में पहले जितना खर्च होता था, उससे छह गुना खर्च अभी किया जा रहा है.
अमृत भारत स्टेशन: पीएम मोदी ने कहा कि हम माल गाड़ियों के अलग से स्पेशल पटरियां बिछा रहे हैं. देश में पहली बुलेट ट्रेन का काम चल रहा है. इसके साथ ही 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशन को आधुनिक बना रहे हैं. इसे अमृत भारत स्टेशन का नाम दिया है. सोशल मीडिया पर लोग देख रहे हैं कि इन रेलवे स्टेशनों का पहले क्या हाल था, अब इनकी तस्वीर बदल रही है. विकास भी, विरासत भी मंत्र का इन स्टेशनों पर नजारा साफ दिखाई देता है.यह स्थानीय कला व संस्कृति का भी प्रतीक है.
नमो भारत ट्रेन: पीएम मोदी ने कहा कि भारत ट्रेनों को भी आधुनिक कर रहा है. वंदे भारत ट्रेन, नमो भारत ट्रेन देश की नई गति को दर्शाती है. देश में करीब 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है. बीते 11 साल में सैकड़ों रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है. 34 हजार किमी से ज्यादा के नए रेल ट्रैक बिछाए गए हैं.
उत्तर में चिनाब ब्रिज: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर दुनिया हैरान है. उत्तर में चिनाब ब्रिज जैसे निर्माण से लोग हैरान हैं. पूर्व में असम की बोगीबील ब्रिज, पश्चिम में मुंबई में समुंदर पर बना अटल सेतु नजर आएगा. दक्षिण में पाम्बन ब्रिज अपनी तरह का पहला बिज है.
केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू: स्थानीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों के विकास को लेकर सोच को साकार किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के लिए हाल ही में खरसिया से नया रायपुर होकर परमालकसा तक और रावघाट से जगदलपुर तक नई रेल परियोजना को स्वीकृति दिलाई है.
उन्होंने कहा रेलवे देश के लोगों के विश्वास का प्रतीक है। पहले छत्तीसगढ़ में रेलवे के लिए 313 करोड़ का बजट मिलता था. अब 47 हजार करोड़ के काम चल रहे हैं. भिलाई-3 में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में रेल सुविधा का जरुरत के मुताबिक 30 से 35 फीसदी काम ही हो पाया है. इसलिए तीसरी और चौथी लाइन विकसित की जा रही है. इन कामों के पूरा होने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्टापेज बढ़ाये जाने में सहूलियत होगी.