नई दिल्ली:– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि काशी अब बड़े खेल आयोजनों के लिए पूरी तरह तैयार हो रही है। रविवार को वाराणसी में आयोजित 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए और खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के शुभारंभ पर शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 28 राज्यों की टीमों की भागीदारी से यह प्रतियोगिता ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को साकार करती है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद खिलाड़ी इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट तक पहुंचे हैं और आने वाले दिनों में काशी के मैदान पर उनकी प्रतिभा देखने को मिलेगी।
