रायपुर
सिलतरा थाना चौकी धरसींवा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक सी जी/11/ए एच/3585 में एक व्यक्ति ट्रक में चोरी का कबाड़ (स्क्रैप) भरकर बिलासपुर से रायपुर की ओर आ रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व चौकी प्रभारी सिलतरा के नेतृत्व में चौकी सिलतरा पुलिस की टीम द्वारा उक्त ट्रक वाहन की पतासाजी करना प्रारंभ किया जाकर नाकेबंदी किया गया। इसी दौरान ट्रक को औद्योगिक क्षेत्र मोड फेस – 2 सिलतरा के
पहले आता देखकर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा ट्रक को रोकवाया गया। ट्रक में एक व्यक्ति सवार था एवं ट्रक में कबाड़ (स्क्रैप) भरा था। व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम सतीश कुमार बरेठ निवासी सीपत बिलासपुर का होना बताया। कबाड़ (स्क्रैप) रखने व परिवहन करने के संबंध में सतीश कुमार बरेठ से वैध दस्तावेज की मांग करने पर वह किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत न करते हुए टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह कर रहा था
जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त कबाड़
गिरफ्तार आरोपी
- सतीश कुमार बरेठ पिता चमार साय बरेठ उम्र 28 साल निवासी ग्राम कापन थाना खोखरा जिला जांजगीर चांपा।