
झाँसी जिले के ग्रामीणों मैं बिकक्ति रहती है कच्ची शराब। जिससे पुलिस कर्मियों की लापर बाही होती है या फिर अव।विभाग की। मिली भगत से विकती राहहति है पुलिश कबूतरा डेरों पर छापा मारकर अपना काम किया करते हैं और एक। या दो दिन बाद फिर बिकना सुरु हो जाति हैऔऱ लोग पीकर सड़को पर डले रहते हैं और कभी क़भी रात भी निकल जाती है और उनके परिजनों को ढूढ़ना पड़ता हैलेकिन आज लहचूरा पुलिस ने अकसेव के रहने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कियापुलिश ने उससे 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की जिसका नाम भास्कर पुत्र प्रभाकर उम्र करीब 38 वर्ष है
झाँसी से सतेंद्र कुमार की रिपोर्ट
