नई दिल्ली:– सुपरस्टार प्रभास ने लंबे इंतजार के बाद तेलुगु हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ (The Raja Saab) से बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की है। मारुति दासारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को संक्रांति के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
फिल्म में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल, संजय दत्त, रिद्धि कुमार, मालविका मोहनन समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। रिलीज के साथ ही फिल्म का पहला शो देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने रिव्यू शेयर करने शुरू कर दिए हैं।
फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है, हालांकि शुरुआती रिव्यू मिले-जुले रहे हैं। कुछ दर्शकों को फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले कमजोर लगे, जबकि कई लोगों ने सेकेंड हाफ और क्लाइमेक्स की जमकर तारीफ की है।
एक यूजर ने प्रभास की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए लिखा,
“प्रभास ने शानदार परफॉर्म किया है और बिग ब्रदर 2 के बाद अपनी बेस्ट एक्टिंग दी है। हालांकि कमजोर स्क्रीनप्ले और कहानी फिल्म को पीछे खींचती है। कुल मिलाकर एक औसत फिल्म।”
अस्पताल सीन और VFX को मिली तारीफ
एक अन्य दर्शक ने फिल्म के अस्पताल सीन को खास बताया और प्रभास के अभिनय की सराहना की।
वहीं एक यूजर ने लिखा,
“राजा साहब रिव्यू: पहला हाफ ज़बरदस्त है, खासकर संजय दत्त की तांत्रिक कहानी। VFX सीक्वेंस कमाल के हैं। शुरुआत थोड़ी स्लो है लेकिन सेकेंड हाफ शानदार है।”
The Raja Saab X Review– निर्देशन को लेकर नाराजगी
हालांकि कुछ दर्शकों ने फिल्म के निर्देशन को निराशाजनक बताया। एक यूजर ने लिखा,
“द राजा साहब कुछ कॉमिक सीन और अच्छे गानों को छोड़ दें तो पूरी फिल्म एवरेज है। निर्देशन कमजोर लगा।”
फर्स्ट हाफ बना दर्शकों की पसंद
कुल मिलाकर, कई दर्शकों ने फिल्म के फर्स्ट हाफ को एंटरटेनिंग बताया है, जबकि सेकेंड हाफ और क्लाइमेक्स को फिल्म की सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा है।
