नई दिल्ली:– प्रेमानंद जी महाराज एक ऐसा नाम है जिसे भारत या विदेश में किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है। दुनिया भर से लोग इस मशहूर संत से मिलने वृंदावन आते हैं। आजकल वे सोशल मीडिया पर भी बहुत पॉपुलर हैं। हर कोई उनकी बातों को अपनी ज़िंदगी में उतारने की कोशिश करता है। चाहे मुस्लिम हो या हिंदू हर कोई उनका बहुत सम्मान करता है। अपने प्रवचनों के जरिए वे दुनियावी और आध्यात्मिक जीवन दोनों के बारे में ज्ञान देते हैं।
आमतौर पर अपने प्रवचनों के बाद भक्त प्रेमानंद महाराज से अपनी समस्याओं के बारे में तरह-तरह के सवाल पूछते हैं, जिनका जवाब संत बहुत आसानी से देते हैं। हाल ही में एक भक्त जो आसाराम बापू को अपना गुरु मानता था उनसे मिलने आया। उसने संत प्रेमानंद को बताया कि आसाराम बापू के जेल जाने के बाद उसका विश्वास हिल गया है। प्रेमानंद महाराज ने जो जवाब दिया उसने सबको हैरान कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
प्रेमानंद महाराज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो @mohitlaws नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो में आप देख और सुन सकते हैं कि संत प्रेमानंद ने आसाराम के बारे में क्या कहा। एक आदमी उनके पास आया और प्रेमानंद महाराज से पूछा, “मैंने आसाराम बापू से दीक्षा ली थी, और मेरी भक्ति अच्छी चल रही थी, लेकिन उनके जेल जाने के बाद मेरा विश्वास हिल गया है
जवबा में प्रेमानंद महाराज ने कहा, “हां, यह एक बाहरी मामला है। हम इसे बाहरी मामला कहते हैं क्योंकि भगवान की लीला चलती रहती है। इस बात पर ध्यान मत दो कि वह जेल में है। अगर वह जेल में है तो क्या हुआ? हमारे ठाकुर यानी भगवान कृष्ण भी जेल में पैदा हुए थे। हमें यह भावना पैदा करनी है कि आसाराम मेरे राम हैं, मेरे भगवान हैं। अपने रास्ते पर ध्यान दो क्योंकि कहीं भी विश्वास की कमी की कोई जगह नहीं है।”
यूजर्स ने बताया 2024 का वीडियो
इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं, कुछ यूजर्स ने वीडियो को 2024 का बताते हुए सवाल पूछा है कि ऐसी क्या नौबत आ गई कि प्रेमानंद महाराज का पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है? हम आपको यह भी बता दें कि यह वीडियो बीते सितंबर महीने में भी वायरल हुआ था।
दुष्कर्म के दोषी हैं आसाराम बापू
गौरतलब है कि 2013 में आसाराम पर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा। लड़की के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी छिंदवाड़ा के एक गुरुकुल (धार्मिक स्कूल) में रहती थी। एक दिन उन्हें एक फोन आया जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी बीमार है और उस पर बुरी आत्माओं का साया है और सिर्फ आसाराम ही उसे ठीक कर सकते हैं। लड़की के माता-पिता उसे जोधपुर में आसाराम के आश्रम ले गए
आसाराम ने उनकी 16 साल की बेटी को अपनी कुटिया में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 15 अगस्त 2013 को आसाराम के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आसाराम को 31 अगस्त को इंदौर से गिरफ्तार किया गया। इस मामले में आसाराम को अदालत ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही गुजरात में एक और दुष्कर्म केस में भी दोषी ठहराया गया है। फिलहाल वह अंतरिम जमानत पर बाहर है।
