भोपाल, 05 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में घटित हुई घटना के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका बाड्रा को किसानों को लेकर उनके संबंध में बोलने का अधिकार नही है।
सुश्री उमा भारती ने ट्वीट कर कहा ‘उत्तरप्रदेश की प्रभारी एवं कांग्रेस की महासचिव श्रीमती वाड्रा एवं अन्य कांग्रेस के नेताओ को जिन मुद्दों पर बोलने का अधिकार नही हैं उन पर ना बोले। उन्होंने कहा देश में आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस पार्टी, अपने मुँह से लोकतंत्र का उच्चारण करने का अधिकार खो चुकी हैं।
सुश्री भारती ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ‘ 1984 के दंगो में कांग्रेस के नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने ही 10000 सिखों को ज़िन्दा भूना था, कोंग्रेस के मुँह से अहिंसा शब्द शोभा नही देता। कांग्रेस के नेताओं को मेरा सुझाव हैं कि किसानों कि समस्याओं के सुलझाने के लिए सरकार के साथ सहयोगी एवं सकारात्मक रुख़ रखे।
प्रियंका को किसानों के संबंध में बोलने का अधिकार नहीं है-उमा
Previous Articleपेट्रोल 111 रुपये और डीजल 100 रुपये के पार पहुंचा
Next Article करंट से मां और बेटे की मौत