साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म ‘RRR’ और उसके नाटो-नाटो गाने को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फेमस गाने को अभी हाल ही में ऑस्कर अवार्ड मिला है। इसे लेकर पूरे देश में ख़ुशी का माहौल है। वहीं, फिल्म से जुड़े प्रमुख लोग और स्टारकास्ट अवार्ड जीतने के बाद भारत लौट आये हैं। स्वदेश लौटने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर इन सभी का फैंस ने ग्रैंड वेलकम किया। इस बीच फिल्म के मुख्य अभिनेता राम चरण का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘अब आगे में स्पोर्ट्स से जुड़ी फिल्म करना चाहता हूं। मैं बहुत समय से ऐसा करने की सोच रहा हूं लेकिन ये काफी समय से लंबित है।’ इस पर जब उनसे पूछा गया कि, अगर विराट कोहली पर बायोपिक बनी तो क्या वह इस रोल को निभाना चाहेंगे? तो एक्टर ने झट से हामी भर दी। राम ने कहा, ‘बहुत शानदार, वो एक इंस्पाइरिंग इंसान हैं। अगर मौका मिला तो मुझे लगता है कि ये कमाल होगा, क्योंकि मैं उनकी तरह दिखता भी हूँ।’
दरअसल, राम चरण इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम का हिस्सा बनने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड के अपने पसंदीदा एक्टर के बारे में खुलासा किया था। साथ ही में राम चरण ने बताया कि आगे वो स्पोर्ट्स से जुड़ा कोई प्रोजेक्ट करना चाहते हैं।
गौरतलब है कि, विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं। 17 मार्च को खेले गए पहले मैच में फील्डिंग के दौरान कोहली को नाटो-नाटो गाने पर डांस करते देखा गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। वहीं, इस मुकाबले में वह फ्लॉप रहे थे और उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन निकले थे।